झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ की बैठक
दिल्ली बीजेपी झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ की
बैठक को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से स्थिति का जाएजा लिया । झुग्गी में
रहने वाले लोगों को हो रही परेशानियों को चर्चा करके उन्हें उचित सुविधा जैसे
बिजली पानी शौचालय आदि प्रदान कराने की बात पर चर्चा केन्द्रित थी | उनकी स्थिति
का अवलोकन करके उनको रहने के लिए पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए माननीय
प्रधानमंत्री जी से चिठ्ठी लिखने की बात कही | देश से झुग्गी झोपडी को ख़तम करके उसी
स्थान पर, वहां रहने वालों को स्थायी घर मुहैया करने की बात हुई जिसके लिए सरकार
से हरसंभव मदद ली जाएगी | बैठक में पवन खंडेलवाल दिल्ली प्रदेश-संयोजक, राकेश जैन, हरिओम महाजन
प्रदेश सह संयोजक, दीपक सक्सेना राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य, सुनील
गुप्ता, करमवीर सिंह, मेनू अरोड़ा एवं मीनू शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment