सुनील भरालाआपका सेवक

Thursday, 6 November 2014

Wednesday, 7 January 2015

बूथ चलो अभियान - हर गाँव भाजपा, हर बूथ भाजपा



माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी जी के विकास कार्य को देखकर एवं उनकी नीति से प्रभावित होकर अधिक से अधिक लोग भाजपा से जुड़ना चाहते है | लोगों की उत्सुकता को ध्यान में रखते हुऐ  सदस्यता अभियान की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने बूथ चलो अभियान 09,10 व 11 जनवरी को चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत पार्टी के सभी सदस्यों अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का कार्य करेंगे । उसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता और किसी कार्यक्रम का आयोजन न करें। सभी बूथों पर कार्यकर्ता डटकर लोगों को पार्टी से जोड़े । नए सदस्यों को भाजपा से जुड़ने का महत्व एवं देश की प्रगति में उनके योगदान को समझाएं । पार्टी के सभी मोर्चों एवं प्रवासी अध्यक्ष तथा मण्डल अध्यक्षों से भी अनुरोध है कि सभी लोग मिलकर इन तीन दिनों में पार्टी की स्थिति को और तेजी के साथ मजबूत करें।

हर घर हो भाजपा का डंका,
आओ जलाएं बुराई की लंका,
अब होगी प्रगति की बहार,
चलो चले बूथ एक बार।


0 comments:

Post a Comment