सुनील भरालाआपका सेवक

Thursday, 6 November 2014

Monday, 17 November 2014

अपहरण के बाद गैंगरेप और जबरन धर्म परिवर्तन के सनसनीखेज खुलासे







अपहरण के बाद गैंगरेप और जबरन धर्म परिवर्तन के सनसनीखेज खुलासे के बाद  खरखौदा और आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति बढ़ती नज़र आ रही है । दिनांक 7/8/2014  को पंडित सुनील भराला जी राष्ट्रीय सहसयोजक भाजपा एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ पीडिता के घर उसके गांव खरखौदा पहुंचे ।गांव में पसरा सन्नाटा मानो चीख चीख कर इस बात की गवाही दें रहा था कि कितनी क्रूरता से उस बच्ची के साथ उन  वहसियो ने जानवरों से भी बद्तर हरक़त की होंगी । पंडित सुनील भराला जी ने सरकार से मांग की है कि पीडिता को 25लाख रुपयों की आर्थिक मदद और उसकी योग्यतानुसार सरकारी नौकरी पर नियुक्त किया जायें आत :  आप सब से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी एकता का परिचय दें ताकि आगे से कोई ऐसी घिनौनी हरकत सोचने से भी पेहले उसकी रूह तक कांपती थी


0 comments:

Post a Comment