फिल्म प्रदर्शन पर विरोध
उ.प्र. मेरठ में पी.के फिल्म के
विरोध में बीजेपी व् हिन्दू संगठन के द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा की पी.के फिल्म में हमारे
भगवानो को जिस ढंग से प्रदर्शित किया गया है वो आपत्ति जनक है. इस प्रदर्शन के
दौरान ज्ञापन लेने आये जिला अधिकारी के प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट | उनको
ज्ञापन सौपते हुए फिल्म में से आपत्तिजनक चित्र को हटाने की मांग की गयी |
0 comments:
Post a Comment