सुनील भरालाआपका सेवक

Thursday, 6 November 2014

Wednesday, 3 December 2014

अपराध के खिलाफ मुहिम - मेरठ


पं.सुनील भराला ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ  मेरठ एसएसपी कार्यालय पर  पहुँचकर एसएसपी को एक दलित लड़की के साथ हुई सारी घटना की जानकारी  दी |  जिसमें उन्होंने बताया कि जानी गाँव के जानी थाना क्षेत्र के एक  दलित परिवार की लड़की निशा के साथ कुछ मुस्लिम युवकों ने रेप करने की कोशिश की और उसके बाद  दलित परिवार के खिलाफ ही पुलिस ने मुकदमा लिखायi

 और उन्हें गिरिफ्तार करने पहुँची  l क्षेत्र के एसएसपी ने पूरी घटना की जानकारी सुनने के बाद थाने को निर्देश दिए कि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करके मामले की जाँच की जाये l 

0 comments:

Post a Comment