अपने शहर को अपराध मुक्त बनाये
अपने शहर को अपराध मुक्त बनाने एवं आम जनता की सुरक्षा के लिए आज पुलिस अधिकारीयों से चर्चा की
उ.प्र. मेरठ सुनील भराला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मेरठ एसएसपी से उनके आवास पर मिल कर बताया कि मेरठ में ताबड़तोड़ अपराध हो रहे है क्रमशः सिवालखास शिव मंदिर में डकैती, नेक्तिमातिया मंदिर में डकैती, खिवाए में बिन्नू जैन के सहित तीन घरो में डकैती, ढार गाँव में दिन दहाड़े लुट और उसके बाद उसकी हत्या,पांचली में दो लोगो की हत्या, थाना जानी खानपुर गाँव में एक परिवार में पड़ी डकैती करने आये दर्जनभर बदमाशो से लोहा लेते हुए परिवार के आठ लोगो के गोली लगी गंभीर रूप से घायल हुए उसी में ओपिंदर सिंह ने भी उनसे लोहा लिया और पूरा सीना गोलियों से छन्नी हो गया यशोदा अस्पताल में वेल्तिनेटर पर स्थित मोत और जीवन से झुझ रहा है
श्री भराला ने कहा कि ऐसे परिवार को पुलिस तथा सरकार को सम्मानित करना चाहिये था जिस निहत्ते परिवार ने एक घंटे तक बदमाशो से गोलियों से कड़ा मुकाबला किया अंत में दो साल के बच्चे को उठाकर पिस्टल नोक पर लगा कर चेतावनी दी अगर कोई भी अपनी जगह से हिला तो सबको भून दिया जायेगा और उसके बाद बदमाशो ने घर का जेवर व् कीमती सामान, तथा घर में रखे लाखो रुपे लुट करके सभी परिवार के लोगो को लाइन में खड़ा करके गोली चलायी और सभी लोग गंभीर रूप से घायल है और अपना उपचार करा रहे है. उ.प्र सरकार ने विगत दिनों यादव परिवार की एक महिला को मेरठ में लाखो रुपे दे करके सम्मानित किया इनाम दिया और मेरठ पुलिस ने भी अपनी कमर थप्त्पयी जिसमे मामला भी संगिध्त था और इस परिवार को देखने मेरठ का कोई अधिकारी व् सरकार का प्रतिनिधि वहा नही पहुंचा इसमें दुर्भावना की बू आती है.
श्री भराला ने कड़े शब्दों में कहा की अपराधो पर अंकुश लगाया जाये क्षेत्रीय विधायक को भी शंरक्षण देने पर आरोप लगाया. अगर एक सप्ताह के अन्दर इन घटनाओ को खोला नही गया तो बीजेपी सडको पर उतरेगी. मिलने वालो में मुख्य रूप से राजकुमार कौशिक,धरमवीर कपिल,सुनील शर्मा, प्रदीप चौधरी, ब्रजवीर सैनी, गोपाल शर्मा, संचित गुप्ता, सुशिल अडवाणी, जयप्रकाश, दीपक पिपलानी.
0 comments:
Post a Comment