मेरा देश - मेरा गर्व
भारत एक
कृषि प्रधान देश है 80 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है। 60 प्रतिशत
आबादी युवा वर्ग की है और प्रत्येक युग एवं देश का भविष्य युवा होता है।
हमारे पास गर्व करने लायक काफी उपलब्धियां हैं। हम हिमालय की चोटी पर
पहुंचे, चांद को अपना बनाया है, राजनीति में भी युवाओं की भागीदारी बढ़ने
लगी है। पूरी दुनिया में सबसे युवा है भारत जो राजनीति औद्योगीकरण विज्ञान,
शिक्षा, साहित्य सृजन और कला में आगे हैं। 'ऐ मेरे प्यारे वतन तेरे सूरज
सदा जगमगाते रहें चांद-तारे यूं ही मुस्कारते रहें।'
0 comments:
Post a Comment