1/10/2015 09:54:00 pm Unknown
जमालपुर गोमा में वाल्मीकि समाज की बैठक सम्पन्न
हुई उसमे पं.सुनील भराला नेता बीजेपी ने पहुंच कर उनकी पीड़ा को सुना. श्यामसिंह
वाल्मीकि ने कहा की वाल्मीकि के मंदिर के महंत में हमे पूजा करने व शोभायात्रा
निकालने की अनुमिति नही दी उसके बाद वे जिलाअधिकारी से मिले और उनकी बातो को ध्यान
से नही सुना फिर उसके बाद मै साइकिल से ही दिल्ली पहुंचा और दिल्ली में सत्ता के
नेता डॉ.पुनिया से मिले. उन्होंने मुझे सोभा यात्रा निकालने तथा पूजा करने की बात
कही परन्तु अनुमति का पत्र ले करके मै महंत के पास आया उसने मना कर दिया. उ.प्र.
के मुख्यमंत्री से मिला उन्होंने भी मुझे अनुमति नही दी.उसके बाद कुन्तित हो कर
हिन्दू समाज से मेरा मोह भंग हो गया और मैंने और मेरे परिवार ने मुस्लिम धर्म
परिवर्तन करने का निर्णय लिया. उनकी बात सुन कर श्री भराला ने खेद व्यक्त करते हुए
कहा की सरकार की मशीनरी ठप तथा बैठे हुए जिम्मेदार अधिकारी वाल्मीकि समाज की
शोभायात्रा निकलने की जिम्मेदारी लेने में दुर्भाग्यपूर्ण रवैया अपनाते है.उनको
तुरंत मुस्लिम समाज की अनुमति प्रदान करते है ये निंदनीय है. मै कड़े शब्दों में
निंदा करता हूँ. सभी परिवार को आश्वासन देते हुए कहा की सारी समस्याओं का निदान
होगा. इस आश्वासन को सुनने के बाद वाल्मीकि परिवारों में मुस्लिम धर्म परिवर्तन करने
जिद्द छोड़ दी है |