सुनील भरालाआपका सेवक

Thursday, 6 November 2014

Saturday, 10 January 2015

शिक्षा से देश का विकास


मेरठ मोदीपुरम में विनायक विद्यापीठ के छात्र व छात्राओ के द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए | उन्हें अपने भाषण में सम्भोदित करते हुए कहा की शिक्षा से ही देश में क्रांति संभव है | देश का भविष्य बनाने के लिए बच्चों को उचित शिक्षा दी जाये | उनके चरित्र के निर्माण में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है|


फिल्म प्रदर्शन पर विरोध


उ.प्र. मेरठ में पी.के फिल्म के विरोध में बीजेपी व् हिन्दू संगठन के द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय पर विरोध  प्रदर्शन करते हुए कहा की पी.के फिल्म में हमारे भगवानो को जिस ढंग से प्रदर्शित किया गया है वो आपत्ति जनक है. इस प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन लेने आये जिला अधिकारी के प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट | उनको ज्ञापन सौपते हुए फिल्म में से आपत्तिजनक चित्र को हटाने की मांग की गयी |

एक शाम शहीदों के नाम



 उ.प्र. मेरठ कंकरखेडा मंडप में एक शाम शहीदों के नामकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे| कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की जिन बच्चो ने ये प्रतिभाशाली प्रदर्शन करके दिखाया उनका भविष्य उज्वल है और वो देश के लिये बहुत कुछ कर सकते है | देश के अन्य बच्चों को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपना आत्मविश्वास और हौसला बढ़ाने की बात कही |  शिक्षा ग्रहण करने ही देश के लिये क्रांति लाने जैसा है परन्तु आज आवश्यकता ये भी है की माता पिता को अपने बच्चो का ध्यान रखना चाहिये की वो किस तरफ मुद रहे है और युवा देश के लिये हमेशा महत्वपूर्ण है.

झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ की बैठक


दिल्ली बीजेपी झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से स्थिति का जाएजा लिया । झुग्गी में रहने वाले लोगों को हो रही परेशानियों को चर्चा करके उन्हें उचित सुविधा जैसे बिजली पानी शौचालय आदि प्रदान कराने की बात पर चर्चा केन्द्रित थी | उनकी स्थिति का अवलोकन करके उनको रहने के लिए पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी से चिठ्ठी लिखने की बात कही | देश से झुग्गी झोपडी को ख़तम करके उसी स्थान पर, वहां रहने वालों को स्थायी घर मुहैया करने की बात हुई जिसके लिए सरकार से हरसंभव मदद ली जाएगी | बैठक में पवन खंडेलवाल दिल्ली प्रदेश-संयोजक, राकेश जैन, हरिओम महाजन प्रदेश सह संयोजक, दीपक सक्सेना राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य, सुनील 

गुप्ता, करमवीर सिंह, मेनू अरोड़ा एवं मीनू शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

धर्मान्तरण से बढ़ी समस्या


 जमालपुर गोमा में वाल्मीकि समाज की बैठक सम्पन्न हुई उसमे पं.सुनील भराला नेता बीजेपी ने पहुंच कर उनकी पीड़ा को सुना. श्यामसिंह वाल्मीकि ने कहा की वाल्मीकि के मंदिर के महंत में हमे पूजा करने व शोभायात्रा निकालने की अनुमिति नही दी उसके बाद वे जिलाअधिकारी से मिले और उनकी बातो को ध्यान से नही सुना फिर उसके बाद मै साइकिल से ही दिल्ली पहुंचा और दिल्ली में सत्ता के नेता डॉ.पुनिया से मिले. उन्होंने मुझे सोभा यात्रा निकालने तथा पूजा करने की बात कही परन्तु अनुमति का पत्र ले करके मै महंत के पास आया उसने मना कर दिया. उ.प्र. के मुख्यमंत्री से मिला उन्होंने भी मुझे अनुमति नही दी.उसके बाद कुन्तित हो कर हिन्दू समाज से मेरा मोह भंग हो गया और मैंने और मेरे परिवार ने मुस्लिम धर्म परिवर्तन करने का निर्णय लिया. उनकी बात सुन कर श्री भराला ने खेद व्यक्त करते हुए कहा की सरकार की मशीनरी ठप तथा बैठे हुए जिम्मेदार अधिकारी वाल्मीकि समाज की शोभायात्रा निकलने की जिम्मेदारी लेने में दुर्भाग्यपूर्ण रवैया अपनाते है.उनको तुरंत मुस्लिम समाज की अनुमति प्रदान करते है ये निंदनीय है. मै कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ. सभी परिवार को आश्वासन देते हुए कहा की सारी समस्याओं का निदान होगा. इस आश्वासन को सुनने के बाद वाल्मीकि परिवारों में मुस्लिम धर्म परिवर्तन करने जिद्द छोड़ दी है |

 

Wednesday, 7 January 2015

बूथ चलो अभियान - हर गाँव भाजपा, हर बूथ भाजपा



माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी जी के विकास कार्य को देखकर एवं उनकी नीति से प्रभावित होकर अधिक से अधिक लोग भाजपा से जुड़ना चाहते है | लोगों की उत्सुकता को ध्यान में रखते हुऐ  सदस्यता अभियान की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने बूथ चलो अभियान 09,10 व 11 जनवरी को चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत पार्टी के सभी सदस्यों अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का कार्य करेंगे । उसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता और किसी कार्यक्रम का आयोजन न करें। सभी बूथों पर कार्यकर्ता डटकर लोगों को पार्टी से जोड़े । नए सदस्यों को भाजपा से जुड़ने का महत्व एवं देश की प्रगति में उनके योगदान को समझाएं । पार्टी के सभी मोर्चों एवं प्रवासी अध्यक्ष तथा मण्डल अध्यक्षों से भी अनुरोध है कि सभी लोग मिलकर इन तीन दिनों में पार्टी की स्थिति को और तेजी के साथ मजबूत करें।

हर घर हो भाजपा का डंका,
आओ जलाएं बुराई की लंका,
अब होगी प्रगति की बहार,
चलो चले बूथ एक बार।


Friday, 5 December 2014

प्रदेश के विकास में कार्यरत


 दिल्ली में भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा जी से मिलकर हस्तानापुर, मेरठ, गढ़मुख्तेश्वर हापुड़, बरनावा बागपत आदि शहरों को विश्व स्तर के पर्यटन स्थल बनवाने के लिए चर्चा हुई | विस्तृत जानकारी एवं ज्ञापन पत्र -https://drive.google.com/file/d/0B7Ol_XYxIzRldV9oajg0NXo4bGs/view?usp=sharing